विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। एमपी के सीहोर में कई अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं. वहां पर बिना किसी MBBS डॉक्टर के मरीजों का इलाज भी हो रहा है. ऐसा ही एक अस्पताल सीहोर से कुछ ही किलोमीटर दूर ग्राम बरखेड़ी में है, जिसका नाम मुस्कान हॉस्पिटल है. ये अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा है.

दरअसल, आज जिला प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर सीहोर पहुंचीं. जहां उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुस्कान हॉस्पिटल को लेकर कहा कि सरकार इस बात के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि बिल्कुल जिले में इस तरह की कोई भी गतिविधि संचालित नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें- विवादों में घिरे जिला पंचायत CEO का ट्रांसफरः सरपंच-सचिवों ने मंत्रियों से की थी शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

कृष्णा गौर ने आगे कहा कि अगर गलत तरीके से कोई भी गतिविधि यहां पर चल रही है तो अवश्य कार्रवाई होगी. अधिकारी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और जल्द कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि जिले के स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी मंत्री के आदेशों का कितना पालन करते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m