MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 9 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होंगे CM डॉ मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे गीता महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यादव ने बयान देते हुए कहा कि मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि गीता महोत्सव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस आयोजन में अपनी महती भूमिका रखते हुए हमारे सभी परम पूज्य संतों के साथ इस आयोजन में मैं भी शामिल हो रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई का निधन

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का रविवार रात निधन हो गया। ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। रविवार शाम ही एयर एम्बुलेंस से उन्हें हैदराबाद ले जाया जा रहा था। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर  भोपाल में विमान की इमरजेंसी लेंडिग कराई गई। यहां उन्हें चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- भाई की अंतिम यात्रा में भावुक हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लिपटकर फूट-फूट कर रोए

बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप

मध्य प्रदेश के शमशाबाद विधानसभा के नटेरन थाने से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां रिश्ते में लगने वाले चाचा पर भतीजी ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

‘महादेव एप’ के तीन ठिकानों पर पुलिस की छापामार कार्रवाई

 मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने सरकारी मल्टी में महादेव एप के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने फ्लैट से 14 युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए सभी युवक बिहार, दिल्ली, डबरा, झांसी और दतिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नोट गिनने की मशीन के साथ अन्य सामान भी जब्त किया है। पुलिस को एक करोड़ से ज्यादा का हिसाब किताब भी मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है। पढ़ें पूरी खबर

MP कांग्रेस में फिर गुटबाजी 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस भले ही दावा करे की पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, लेकिन गाहे-बगाहे ऐसी घटनाएं सामने आते रहती हैं, जो इन दावों की पोल खोल देती है। ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है। जहां 16 दिसंबर के विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस के द्वारा एक बैठक बुलाई गई थी। लेकिन इसमें जो पोस्टर लगाए गए थे, उसमे से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और हेमंत कटारे की तस्वीरें गायब रही। पढ़ें पूरी खबर

NEET-PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द

 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने NEET-PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द कर दी है। कोर्ट के फैसले के बाद नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। जस्टिस संजीव सचदेवा की डिवीजन बेंच ने यह आदेश दिया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) को इसके निर्देश दे दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

केंद्र ने राज्य सरकार से मांगा योजनाओं का डाटा

मध्य प्रदेश सरकार 16 वें वित्त आयोग के तहत केंद्र सरकार से बजट मांगने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए वित्त विभाग ने राज्य की योजनाओं का डाटा उपलब्ध कराने के लिए सभी विभागों के प्रमुख अपर सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें राज्य में चल रही जनहित योजनाओं में गति के लिए फंड की मांग को लेकर जानकारी देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

जिंदा जल गई 2 जिंदगियां

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक झोपड़ी में आग लग गई और झोपड़ी में सो रहे 10 माह और 3 साल के मासूम बच्चे चपेट में आ गए. इस अग्निकांड में दोनों मासूम की जान चली गई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

विवादों में घिरे जिला पंचायत CEO का ट्रांसफर

8 महीने के कार्यकाल में लगातार विवादों में घिरे रहे भिंड जिला पंचायत CEO जगदीश कुमार गौमे का भोपाल ट्रांसफर हो गया है. अब जिला पंचायत सीईओ की कमान सुनील दुबे संभालेंगे. पढ़ें पूरी खबर

नगरीय निकाय उपचुनाव

नगर निगम के वार्ड 39 में आज पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुआ। अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए लगभग 44.68 फीसदी लोगों ने मतदान किया। कुल 13 हजार 146 मतदाताओं में से लगभग 5 हजार 874 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m