बांग्लादेश में अराजकता का दौर जारी है. बांग्लादेश (Bangladesh) में जहां एक ओर अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हमलें और अत्याचार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के नेता अपने बयान बाजी से बाज नहीं आ रहें है. बांग्लादेश के BNP नेता के दिए बयान पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. बंगाल की CM ममता ने कहा वे बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर लेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे? उन्होंने बांग्लादेश हिंसा पर भी चिंता जताई है.

कहां सो रहे थे कानून के रखवाले? दिनदहाड़े रियल स्टेट कारोबारी को उठा ले गए हथियारबंद बदमाश, अब खाकी पर उठ रहे सवाल

बता दें कि दो दिन पहले बांग्लादेश के पूर्व सैन्यकर्मियों ने चार दिनों के भीतर कोलकाता पर कब्जा करने का आह्वान किया था. उसके बाद लगातार इसकी चर्चा बंगाल में हो रही थी. सोमवार को बंगाल विधानसभा सभा में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, आप कहते हैं कि आप बंगाल, बिहार और ओड़िशा पर कब्जा कर लेंगे और हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे? ऐसा मत सोचें. हम अखंड भारत हैं, सबके लिए अविभाजित. आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले सकते हैं, हम शांत रहेंगे.

One Nation One Election: एक देश-एक चुनाव विधेयक लोकसभा में किया जा सकता है पेश, जेपीसी को भेजने की तैयारी में मोदी सरकार

बांग्लादेश हिंसा पर चिंता जताते हुए सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा के भाषण में कहा कि वह पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने साफ कहा कि हिंदू या मुसलमान दंगा नहीं करते.हैं. दंगा कुछ असामाजिक लोग करते हैं. हाल ही में विधानसभा में खड़े होकर मुख्यमंत्री ने केंद्र को बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजने का प्रस्ताव दिया था. उनके इस प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया. इस मामले को लेकर ‘असंतुष्ट’ बांग्लादेश ने भी अपना मुंह खोला.

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में कांग्रेस, सपा-टीएमसी ने दिया समर्थन

सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम ममता शामिल हुईं. और स्वास्थ्य संबंधी सवाल का जवाब देते हुए ”बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले दुखद हैं. मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश पर अपनी पार्टी और सरकार के पुराने रुख को बताते हुए कहा कि ”केंद्र सरकार बांग्लादेश मुद्दे को देखेगी. हम किसी भी पक्ष में नहीं हैं. हम सब इसके पक्ष में हैं. आज विदेश सचिव (बांग्लादेश) जा रहे हैं. देखते हैं क्या होता हैं. हमारी नीति है कि हम विदेश नीति का पालन करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H