प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। जिले के अंतर्गत अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम विचारपुर निवासी 36 मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। बंधक मजदूरों ने चोरी-छिपे अपना वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा। तब जाकर छत्तीसगढ़ के इन मजदूरों की महाराष्ट्र में दुर्दशा की जानकारी मिली। वीडियो के जरिए इन मजदूरों ने रोते-बिलखते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मदद की मार्मिक गुहार लगाई है।

देखें VIDEO

बता दें कि मजदूरों के हालात को जानने के बाद विचारपुर के दर्जनों ग्रामीण और बंधक मजदूरों के परिजनों ने मोहला के संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने मजदूरों को जल्द छुड़वाकर गांव वापस लाने की फरियाद की है। ग्रामीणों के अनुसार, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला मुख्यालय निवासी ठेकेदार उद्धव तिडके ने मिर्ची तोड़ने का काम करवाने का वादा कर इन मजदूरों को अपने वाहनों से महाराष्ट्र के धाराशिव जिला अंतर्गत गुलहल्ली गांव ले गया। लेकिन वहां इन मजदूरों से जबरदस्ती गन्ना कटाई का काम करवाया जा रहा है।

बंधक मजदूरों की तस्वीर

मजदूर खुले आसमान के नीचे भूखे-प्यासे रहने को मजबूर

बंधक मजदूरों के परिजनों ने बताया कि वहां न तो पर्याप्त मजदूरी, न खाना-पानी और न ही ठहरने का उचित इंतजाम है, कड़कड़ाती ठंड और बेमौसम बारिश के बीच मजदूर टीन के छोटे-छोटे शेड में या खुले आसमान के नीचे भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बंधक मजदूरों को छोड़ने के एवज में ठेकेदार 9 लाख रुपए की मांग कर रहा है। वहीं मजदूर भाग न जाए इसलिए, ठेकेदार के लोग उनकी सख्त निगरानी कर रहे हैं और उन्हें कहीं जाने या फोन पर बात करने नहीं दिया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H