विकास कुमार, सहरसा. Saharsa News: सहरसा पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई सामने आयी है। जहाँ 50 हजार के इनामी 4 अपराधी दीपक यादव, गुड्डू कुमार, मनु कुमार, त्रिपाल राम को उसके दो सहयोगी सुभाष यादव, मनोज सादा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 3 देशी कट्टा, 18 इंच का 1 देशी कट्टा,1 देशी पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसपी हिमांशु कुमार आज सोमवार की शाम प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है।

लूट, हत्या समेत कई मामले हैं दर्ज

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी हिमांशु कुमार ने बताया की, कुख्यात फरारी वांछित अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी करी में चिरैया थानां की पुलिस और एसटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी अपराधी दीपक यादव और उसके दो सहयोगी शुभाष यादव,मनोज सादा को चिरैया थानां क्षेत्र के बेलाही स्थित बजरंग बली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराध कर्मी से पुलिस ने 3 देशी कट्टा,18 इंच का 1 देशी कट्टा,1 देशी पिस्टल,11 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। फरार चल रहे इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इनपर आर्म्स एक्ट,लूट,हत्या के कई मामले दर्ज हैं।

सहरसा के 3 अन्य अपराधी गिरफ्तार

उन्होंने बताय कि, तीन और 50 हजार का इनामी अपराधी गुड्डू कुमार को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया है। मनु कुमार को उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोयडा से गिरफ्तार किया गया है। त्रिपाल राम को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनो अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनपर भी आर्म्स एक्ट,लूट,हत्या के विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज हैं और बहुत दिनों से फरार चल रहा थे। ये तीनो इनामी अपराधी सहरसा जिले का ही रहने वाला बताया जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- एक्साइज पुलिस के साथ मारपीट करने वाले 5 शराब माफिया गिरफ्तार, 30 के खिलाफ दुर्ज हुआ FIR