शशांक द्विवेदी, खजुराहो/छतरपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) से उनके छोटे भाई शालिग्राम गर्ग (Shaligram Garg) ने अपने सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट फैमिली कोर्ट में दे दी है।

बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से मांगी माफी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने बकायदा 2 मिनट 6 सेकंड का एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। बागेश्वर धाम, सनातन धर्म, पंडित धीरेंद्र शास्त्री और हिन्दुओं से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके कारण जो छवि धूमिल हुई, उसके लिए बालाजी सरकार और बागेश्वर महाराज से माफी मांगता हूं।

बागेश्वर महाराज से आजीवन सारे रिश्ते ख़त्म होने की कही बात

शालिग्राम गर्ग ने उन्हें और उनके किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बालाजी सरकार से न जोड़ते हुए बागेश्वर महाराज से आजीवन सारे रिश्ते ख़त्म होने की बात भी कही।

विवादों से रहा है गहरा नाता

बता दें कि शालिग्राम गर्ग का विवादों से गहरा नाता रहा है। चाहे वह टोलकर्मी की पिटाई की हो, तमंचा लहराने का हो या फिर दोस्त के घर में घुसकर मारपीट का हो। कई मामलों में उनका नाम सामने आ चुका है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m