विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश के छोटे से गांव की 28 साल की ट्विंकल, अमिताभ बच्चन के चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हॉट सीट पर दिखाई देंगी। वह सीहोर जिले के नंद गांव की रहने वाली है। के बी सी के मंच पर जाने के लिएउन्होंने काफी मेहनत की जो आखिरकार सफल हो गई।
UPSC टॉपर को देख मिला शो में जाने का हौसला
ट्विंकल ने बताया, “मैंने 2017 की यूपीएससी टॉपर को केबीसी में देखा था। तब सोचा कि मैं भी केबीसी के मंच पर जा सकती हूं। कई राउंड के सवाल-जवाब के बाद पहले जब फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के राउंड तक पहुंची, तब सेलेक्ट नहीं हो पाई थी। लेकिन लकी रही कि जिन लोगों को मौका नहीं मिल पाया था, उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई, जिसमें मेरा नाम आया।
पति और ससुर को दिया सफलता का श्रेय
ट्विंकल ने अपनी इस खास सफलता का श्रेय अपने पति अभिनव सिंह राठौड़ और ससुर गुलाब सिंह राठौड़ को दिया। उन्होंने कहा कि जब मैं अमिताभ सर से मिली तो मुझे बहुत खुशी हुई। सीहोर जिले के साथ अपने नंद गांव का नाम रोशन किया। आगे भी प्रयास यही रहेगा कि हमेशा मैं अपने गांव और जिले का नाम रोशन करती रहूं।
MPPSC की तैयारी कर रही ट्विंकल
ट्विंकल एमपीपीएससी की प्रिपरेशन कर रही हैं। उनका मानना है कि इस तैयारी की बदौलत ही उन्हें पहले ही अटेम्प्ट में केबीसी के मंच पर जाने का मौका मिला।
ग्रामीणों में उत्साह
नंद गांव में आज ग्रामीणों में काफी उत्साह है। ट्विंकल के भाई ने बताया कि आज गांव में सभी लोग एक जगह इकठ्ठा हुए हैं। गांव की बेटी को टीवी में देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर उसका पूरा इंटरव्यू दिखाई देगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक