प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: गोपालगंज पुलिस ने हाईवे पर राहगीरों से लूटपाट करने और लुटपाट के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से 17 हजार रुपये नकद, लूटी गई सोने की दो अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। कुचायकोट पुलिस ने यह कार्रवाई यूपी के तरेया थाना क्षेत्र के हफुआ गांव में की है।

वीडियो वायरल करने की दी थी धमकी

गिरफ्तार बदमाश का नाम अंकुश कुमार मिश्रा है, जो यूपी के कुशीनगर जिले के हफुआ गांव निवासी बलिंद्र मिश्रा का पुत्र है। इस मामले में सदर एसडीपीयो प्रांजल ने बताया कि, बीते 25 नवम्बर को मांझा थाना के छावहीं निवासी अमित कुमार से पांच अज्ञात अपरधियों ने कुचायकोट थाना के नारहवा कुट्टी के पास हथियार का भय दिखाकर 32 हजार रुपये और दो सोने की अंगूठी की लूट ली थी। अपरधियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो बनाकर किसी को बताने पर वायरल करने का धमकी भी दिया।

शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इस घटना के बाद कुचायकोट पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात अपरधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर यूपी के कुशीनगर जिले के हफुआ निवासी अंकुश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से 17 हजार रुपये नकद, लूटी गई सोने की दो अंगूठी और घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। एसडीपीयो ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधी अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। इसके निशान देहि पर शेष अपरधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- ‘नेहरू ने बोया था गजवा-ए-हिंद का बीज’, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, राहुल और सोनिया पर लगाया गंभीर आरोप