सुहैब खान, पटना. Patna News: मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव के युवक कुंदन की हत्या पर स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है। भाई वीरेंद्र ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में अपराधियों का राज चल रहा है और सुरक्षा में लगे डायल 112 की गाड़ियां वसूली में लगी है। बता दें कि बीते शनिवार की रात बदमाशों ने लूटपाट के दौरान कुंदन को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
‘आम क्या खास लोग भी सुरक्षित नहीं’
विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, आज आम लोगों की कौन कहे खास लोगों भी सुरक्षित नहीं रह रहे हैं। प्रशासन के वरीय अधिकारियों से उन्होंने जांच की मांग करते हुए बताया कि, घटना के वक्त थाने की गाड़ियां कहां रहती है। सिर्फ राजधानी में ही पूरी रात प्रशासन की गाड़ियां दिखती है, लेकिन राजधानी के अगल-बगल में रात होते ही गाड़ियां गायब हो जाती है।
‘कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह उठता है यह घटना’
राजद विधायक ने कहा कि, यह घटना प्रशासन के कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह उठता है। डायल 112 की तीन गाड़ियां मनेर पुलिस थाने की भी 3 की गाड़ियां है। कुल मिलाकर मनेर पुलिस के पास 6 गाड़िया है। वरिष्ठ अधिकारियों का साफ-साफ आदेश है कि सभी सड़कों पर दिखना चाहिए। ऐसे में कैसे अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल गए। हाल में ही पुलिस के बड़ी पदाधिकारी ने आदेश दिया था कि थाने में थानाध्यक्ष से लेकर कोई भी अधिकारी नहीं रहेंगे और रात्रि में वाहनों की जांच करेंगे। अगर वाहनों की जांच हो रही थी।
ये भी पढ़ें- मनेर में लूटपाट के दौरान पार्षद के भतीजे की गोली मारकर की हत्या, शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करे