Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की सर्दियों ने दस्तक दे दी है. पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन सर्कुलेशन का असर प्रदेश पर देखने को मिल रहा है. यहां अब सुबह-शाम ही नहीं पूरे दिन ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन शाम होते ही वापस ठंड का असर बढ़ने लगता है. प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पछुआ हवाओं के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, कुछ जिलों में बूंदाबांदी के भी आसार हैं. माना जा रहा है कि 15 दिसंबर तक प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा.

मौसम का हाल

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां दिन-प्रतिदिन तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. गिरते तापमान के कारण प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह आग जलाकर आग तापते हुए नजर आ रहे हैं. सुबह के समय ठंड इतनी अधिक है कि घर से बाहर निकलने में मुश्किल होने लगी है, ऐसे में दोपहर के समय खिली धूप से लोगों को राहत मिल रही है.

बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी और घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में आज बारिश की संभावना है. वहीं, शिवहर, वैशाली, दरभंगा, मुजफ्फरनगर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सुपौल, खगड़िया, मधुबनी, सहरसा, कटिहार, मुंगेर, बांका, जमुई, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा और पूर्णिया में कोहरा छाया रहेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मनेर में अपराधियों ने बाइक सवार पार्षद के भतीजे से लूटपाट कर मारी गोली, बाइक व लैपटॉप लूटा