भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी रूबरू हो सकते हैं। मुख्यमंत्री आज दिल्ली से इंदौर होते हुए मंदसौर पहुंचेंगे। वहां दोपहर 3 बजे जिला बीजेपी कार्यालय की आधारशिला रखेंगे। 4:30 बजे आगर मालवा पहुंचेंगे। यहां भी जिला बीजेपी कार्यालय की आधारशिला रखी जाएगी। 

मोहन कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

आज शाम मोहन कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिल सकती है। शीतकालीन सत्र से पहले इस बैठक को लेकर प्रदेशवासी बेहद उत्साहित हैं। आज शाम 6:20 बजे मंत्रालय में बैठक शुरू होगी, जिसमें सभी मंत्री शामिल होंगे।

 अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम 
आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगू भाई पटेल होंगे। प्रशासनिक अकादमी में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम  होगा। भारत में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी, कानून सुरक्षा और मानवाधिकार विषय पर चर्चा होगी। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी इसमें शामिल होंगे।

कार्यक्रम में वृद्धजन कल्याण से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के संचालक राजेश गुप्ता  की ओर से दी जायेगी। आयोग प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी करेगा।

कार्यक्रम में न्यायाधीश, प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m