विक्रम मिश्र,लखनऊ। प्रदेश में उच्च शिक्षा को आधुनिक और रोजगार परक बनाने के लिए यूपी अगले वर्ष जनवरी के अंत में इंटरनेशनल कॉन्क्लेव आयोजित करेगा। इस कॉन्क्लेव में देश ही नहीं विदेशों से भी निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। अगले साल जनवरी के अंत में होने वाले इस कॉन्क्लेव में निवेशकों से प्रदेश में निजी या पीपीपी मॉडल पर शिक्षण संस्थान खोलने के लिए अनुरोध भी किया जाएगा।

READ MORE : ‘बसपा के लोग किसी से भी शादी कर सकते है…’, मायावती ने दी सफाई, बोलीं- मुनकाद अली का मामला अलग

प्राथमिक से उच्च शिक्षण संस्थान खोलने पर सहूलियत

यूपी सरकार निवेशकों से अनुरोध करेगी कि वो यूपी में अपने शिक्षण संस्थानों को खोले। जबकि प्राथमिक से उच्च शिक्षा वाले संस्थानों में निवेश करने वाले निवेशकों को विशेष सहूलियत दी जाएगी।

READ MORE : यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, प्रदेश के कई जिलों में छाया रहेगा कोहरा, जानिए मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश बनेगा एजुकेशन हब

यूपी सरकार शिक्षा क्षेत्र में निजी निवेशकों को लाना चाहती है। जिससे कि यूपी में एजुकेशन हब बनकर तैयार किया जा सके। निवेशको को आकर्षित करने के उद्देश्य से तमाम सहूलियत भी दी जा रही है। जिससे कि स्किल्ड युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान किया जा सके। सरकार विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित करेगी और उनसे पीपीपी मॉडल पर शिक्षण संस्था खोलने के विकल्प पर भी विचार करेगी। जिससे कि एक उत्तम माहौल और बेहतर भविष्य बनाया जा सके।