कुंदन कुमार/पटना: बिहार के सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद के लिए बीपीएससी ने परीक्षा आयोजित किया था. इस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पहले 12 दिसंबर को होने वाली थी, अब यह काउंसलिंग 20 दिसंबर से शुरू होगी. काउंसलिंग 2 दिन 20 और 21 दिसंबर को होगी. यह काउंसलिंग पहले की तरह ही सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होगा. इसमें सबसे पहले प्रधानाध्यापकों के प्रमाण पत्र का वेरिफिकेशन होगा और उसके बाद उनके जो भी कागजात होंगे, उन पर काउंसलिंग की जाएगी. साथ ही बीपीएससी द्वारा उनके सभी प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा.
20 दिसंबर से शुरू होगा काउंसलिंग
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट 1 नवंबर 2024 को जारी किया था. इस परीक्षा में 42918 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इसमें 36947 अभ्यर्थी प्रधान शिक्षक और 5974 अभ्यर्थी प्रधानाध्यापक पद के लिए सफल हुए थे. जिसकी काउंसलिंग 12 दिसंबर को होनी थी, लेकिन बीपीएससी अब इसकी काउंसलिंग 20 दिसंबर से शुरू करेगी. बताते चले कि इस रिजल्ट में ज्यादातर वैसे अभ्यर्थी है, जो फिलहाल बिहार सरकार में शिक्षक की नौकरी कर रहे हैं और वह शिक्षक की नौकरी करते ही प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक की परीक्षा दिए थे, वैसे अभ्यर्थी का काउंसलिंग भी 20 दिसंबर से शुरू होगा.
बीपीएससी ने की काउंसलिंग की तैयारी
खबर यह भी आ रही हैं कि काउंसलिंग में तो अभ्यर्थी जरूर भाग लेंगे, लेकिन जिस तरह उनकी पोस्टिंग की बात चल रही है, तो अगर उनकी पोस्टिंग राज्य में कहीं दूर दराज क्षेत्र में कर दिया जाएगा, तो ऐसी स्थिति में वह पहले जहां शिक्षक हैं, वही बने रहना चाहेंगे. इसीलिए कई ऐसे अभ्यर्थी जो फिलहाल शिक्षक है. वह इस काउंसलिंग में भाग भी नहीं ले सकते हैं. फिलहाल बीपीएससी ने काउंसलिंग की तैयारी कर ली है और 20 दिसंबर से उनका काउंसलिंग होना है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में बारिश और कोहरे का डबल अटैक, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें