राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते सोमवार से रात से कड़ाके की ठंड पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसकी वजह से कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मप्र में कल से शीतलहर के आसार है। वहीं 16 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं 11,12 और 13 दिसंबर को धार, गुना-अशोकनगर में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।

दिल दहला देने वाली खबरः रिटायर्ड आर्मी मैन ने पहले पत्नी फिर खुद को पिस्टल से मारी गोली, दोनों की मौत

मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के जिलों में अचानक पारा लुढ़का है। वहीं कई शहरों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई है। जिससे ठंड ओर बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने 11, 12 और 13 दिसंबर को धार, गुना-अशोकनगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने दी सफाई: शालिग्राम गर्ग ने रिश्ता तोड़ने वाले Video पर कहा- गलत तरीके से पेश की गई बात

बतादें कि, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई शहरों के दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई है। इसी बीच भोपाल में 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं शिवपुरी का पिपरसमा सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। नीचम के मरुखेड़ा में 7.4 डिग्री, राजगढ़ में 7.6 डिग्री, गुना में 8.6 डिग्री, पचमढ़ी में 9 डिग्री, धार में 9.4 डिग्री, रायसेन में 9.6 डिग्री, खजुराहो में 10.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 10.5 डिग्री, रीवा में 11.0 तापमान दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फ गिरने से सर्दी बढ़ी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m