कुंदन कुमार/पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को लेकर कई तरह की बातें कही थी और उसके बाद लगातार यह चर्चा हो रहा था कि गठबंधन के घटक दल इसको लेकर क्या सोचते हैं. इसको लेकर पटना में लालू प्रसाद यादव ने एक बयान में साफ-साफ कह दिया है कि ममता जी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को चलना चाहिए.
‘इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा’
इससे पहले तेजस्वी यादव भी कोलकाता गए थे. वहां जब उनसे पूछा गया था कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन को लेकर कई सवाल कर रही हैं, तो उन्होंने भी कहा था कि गठबंधन के अंदर की बात है. हम लोग आपस में इस बात को करेंगे और देखेंगे क्या कुछ करना है, लेकिन लालू यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को अगर मिले, तो इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा.
‘आंख सेंकने जा रहे हैं’
साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की यात्रा पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि नीतीश कुमार आंख सेंकने जा रहे हैं और क्या कुछ करेंगे महिला संवाद को लेकर लालू यादव का यह बड़ा बयान उस समय में आया है, जब नीतीश कुमार बिहार दौरे पर महिला संवाद कार्यक्रम को करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: तिरहुत स्नातक क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर ब्रजवासी की जीत सुनिश्चित!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें