देहरादून. उत्तराखंड निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. राज्यपाल ने आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है. निकाय चुनाव से जुड़े इस फैसले का काफी समय से सभी को इंतजार था. इस महीने के लास्ट तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.
बता दें कि निकाय चुनाव के लिए अध्यादेश को विधि विभाग की हरी झंडी मिल गई थी. विभाग ने अपनी कानूनी राय राजभवन को विभाग ने भेज भी थी. इसके बाद केवल राजभवन के निर्णय का सभी को इंतजार था. निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण लागू करने को लेकर राजभवन को शासन ने कानून में बदलाव के लक्ष्य से अध्यादेश भेजा था.
इसे भी पढ़ें- जौलीग्रांट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक के पास मिला प्रतिबंधित फोन
जबकि राजभवन की विधि टीम ने किसी कानून का हवाला देते हुए इसे रोक लिया था. राजभवन ने ही शासन में विधि विभाग से इस पर राय मांगी. विधि विभाग ने इसे हरी झंडी दे दी. कुछ कानूनों का हवाला देते हुए विधि विभाग ने माना है कि राजभवन चाहे तो अध्यादेश को मंजूरी दे सकता है. अब राज्यपाल ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. जिसके साथ ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो जाएगी.उसके बाद निकाय चुनाव होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक