देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले आगामी महाकुंभ में आमंत्रित किया गया है. सीएम ने महाकुंभ 2025 को लेकर कहा, “हमारे लिए यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि वहां (प्रयागराज) महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. हम इसके लिए परिवहन व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे, ताकि यहां से कुंभ जाने वाले श्रद्धालु, साधु आदि आराम से जा सकें.”

सीएम ने कहा कि स्नान के लिए अतिरिक्त जल की आवश्यकता होती है, ऐसे में यहां से जल छोड़ा जाएगा. आवागमन के लिए परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैठक की गई है. प्रदेश से जाने वाले सभी साधू-संतों और अन्य लोगों के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वो महाकुंभ में शामिल हो सकें.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, पिछली यात्राओं (चारधाम) के अनुभव से हम क्या बेहतर कर सकते हैं, उसके लिए हम अभी से तैयारी शुरू कर रहे हैं, ताकि हमारी 2025 की यात्रा बेहतर हो, सुचारू हो, सभी के सुझाव लिए जाएंगे और उन पर अमल किया जाएगा.

बता दें कि महाकुंभ- 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. महाकुंभ की तैयारियां भव्य स्तर पर चल रही हैं. श्रद्धालुओं को इस बार डिजिटल महाकुंभ के भी दर्शन होंगे. महाकुंभ में सभी जानकारी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से मिलेंगी. इतना ही नहीं, विभिन्न भाषाओं में जानकारी देने वाल चैटबॉट भी डवलप किया गया है.

गौरतबल है कि महाकुंभ के दौरान विशेष ट्रेनों के 13000 फेरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. रेल मंत्री ने बताया कि इस परियोजना पर तीन साल से काम चल रहा था और अब तक वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, प्लेटफॉर्म विस्तार जैसे कई सुधार किए गए हैं. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालु इन नई सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.