कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार वहां आंख सेंकने जा रहे हैं. वे वहां सिर्फ आंख सेकेंगे, जाने दीजिए उनको.’ लालू के इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लालू के इस बयान को घटिया करार दिया है.
घटिया सोच के आदमी हैं लालू यादव
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जिस तरह का बयान लालू प्रसाद ने दिया है, उससे लगता है कि लालू जी घटिया सोच के आदमी हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव जहां एक तरफ कहते हैं वहीं दूसरी तरफ का बयान देना कहीं से भी ठीक नहीं है.
Bihar Politics: लालू यादव की घटिया सोच
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व की चर्चा पूरे देश में होती है और इतने बड़े नेता को लेकर लालू यादव की सोच पूरी तरह से घटिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की जो लोग हैं, वह भी इसी सोच के होंगे. जनता देख रही है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो लोग इस तरह के सोच रखते हैं, उन्हें जनता समय-समय पर जवाब भी देती है, लेकिन वो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
कांग्रेस एक डूबती नाव के समान
वहीं शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लेकर इंडी गठबंधन के अन्य दल जो सोच रहे हैं वो ठीक है. कांग्रेस अब डूबती नाव के समान है. उस पर कोई चढ़ना नहीं चाहता है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयार
बिहार में हुए उपचुनाव में 4 सीटों पर मिली जीत को लेकर कहा कि सेमी फाइनल हो गया है. अब विधानसभा चुनाव सामने है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. विधानसभा का चुनाव भी हम लोग जीतेंगे. वहीं किसानों के मसले को लेकर कहा कि किसानों की चिंता हमने किया है और हमी करेंगे, और लोगों ने किसानों को सिर्फ उकसाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का लालू यादव पर तंज, बोले- ‘बिहार को गंदे बयान से बदनाम न करे लालू’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें