Arvind Kejriwal On Delhi Auto Drivers: फरवरी-2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दाव चला है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए कई बड़े घोषनाएं की है। उन्होंने ऑटो ड्राइवरों की बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये देने और 10 लाख तक लाइफ इश्योरेंस समेत पांच बड़े ऐलान किए हैं। आटो ड्राइवरों का 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस भी होगा।

‘गवर्नर बनवा दूंगा’ बोला और ठग लिए 5 करोड़…, महाराष्ट्र में ठगी के इस नए तरीके को सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न, जानें आरोपी ने किस तरह अपराध को दिया अंजाम

दरअसल मंगलवार (10 दिसंबर) को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के यहां भोजन किया। अरविंद केजरीवाल कोंडली इलाके में नवनीत कुमार नाम के ऑटो चालक के यहां लंच करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने ये ऐलान किया। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ थीं।

India Block के लीडरशीप पर विपक्ष में ‘महा-टकरार’: लालू यादव के बाद उद्धव ठाकरे ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया, Congress और TMC में जुबानी जंग शुरू, टीएमसी बोली- कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया अलांयस असफल, वक्त बदलाव का है

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ऑटो वालों के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। मुझे याद है 2013 में मेरी नई नई पार्टी बनी थी उस समय दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय दिल्ली में ऑटोवाले को दुत्कारा जाता था। मैं ऑटोवाले के समर्थन में सभा की थी। ये लोग व्यवस्था के पीड़ित हैं। अगर हमारी सरकार बनी तो हम सिस्टम ठीक करेंगे।

टी-शर्ट पर ‘Justice Is Due’ लिखकर शख्स ने किया सुसाइड, 24 पन्नों के सुसाइड नोट में शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का जिक्र, जानें क्या है पूरा मामला

केजरीवाल ने कहा कि कल मैंने घर में ऑटो वाले भाइयों के साथ मीटिंग की थी। इन्होंने मुझे खाने पर घर बुलाया था। इन्होंने बहुत अच्छा खाना खिलाया। मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है।

Tahir Hussain: ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को दिया टिकट, AIMIM ने इस सीट से दिल्ली चुनाव में उतारा, अभी जेल में है बंद

अरविंद केजरीवाल ने पांच घोषणाएं की

  • ऑटोवालों का 10 लाख तक का लाइफ इंश्योरेंस, 5 लाख तक का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
  • ऑटोवालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये 
  • ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी
  • पूछो ऐप फिर से चालू किया जायेगा

अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ के अंदर का पहली बार सामने आया VIDEO, 7 स्टार होटल की तरह दिख रहा नजारा, BJP ने जारी किया वीडियो- Arvind Kejriwal SheeshMahal Video

क्या कहा ऑटो ड्राइवर नवनीत ने

नवनीत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बड़े ऐलान के साथ नमक का क़र्ज़ चुका दिया है। उन्होंने घर पर आकर खाना खाया और परिवार से मुलाक़ात की। परिवार बेहद खुश है। नवनीत ने कहा कि ऑटो चालकों के लिये पहले भी बहुत कुछ किया है और आगे भी करते रहेंगे। नवनीत की पत्नी ने कहा कि बहुत सारे पकवान बनाये थे. केजरीवाल और उनकी पत्नी दोनों को खाना पसंद आया। उन्होंने परिवार का हाल चाल जाना।

Waqf Board: पूरे देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने कर रखा है कब्जा, मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में दी जानकारी, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m