IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. इस बार सभी टीमें पूरे दम खम के साथ मैदान में होंगी. सबकी नजर उन 3 विदेशी विकेटकीपरों पर रहने वाली हैं, जो अपनी तूफानी बैटिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. आइए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 नए कलेवर में नजर आने वाला है, क्योंकि सभी टीमों में नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. इस बार 2 दिन तक मेगा ऑक्शन चला, जिसमें कई खिलाड़ी इधर-उधर हुए हैं. इस बार तीन ऐसे विदेशी विकेटकीपर बैटर हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. यह खिलाड़ी क्रीज पर आते ही बल्ले से तबाही मचाते हैं और गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ बैटिंग करते हैं. आईपीएल 2025 में ऐसे ही तीन विदेशी विकेटकीपर हैं, जो तहलका मचाने को बेताब हैं. इन्हें टी20 फॉर्मेट का खतरनाक बैटर माना जाता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला चला तो फिर धुंआ-धुंआ होना तय है.

हम जिन तीन विदेशी विकेटकीपरों की बात कर रहे हैं, उनमें नंबर एक पर हेनरिक क्लासेन का नाम है, जो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं. उनके पास तगड़ी पावर हिटिंग है. दूसरा नाम इंग्लैंड के फिल सॉल्ट का है, जो इन दिनों तगड़े फॉर्म में चल रहे हैं. तीसरा नाम जोस बटलर का है, जिनके पास टी20 का अपार अनुभव है.

  1. हेनरिक क्लासेन

साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर हैं. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में ले जाने में अहम रोल अदा किया था. इस बार भी क्लासेन पूरे दम खम के साथ मैदान में नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इस बैटर के पास तगड़ी पावर हिटिंग है, जो मिडिल ऑर्डर में आकर विरोधी गेंदबाजों की नींद उड़ा देते हैं.

कैसा है क्लासेन का करियर?

वो आईपीएल के 35 मैचों में 168.31 के स्ट्राइक रेट से 993 रन बना चुके हैं. अफ्रीकी टीमि के लिए 56 टी20 मैचों में 142 के स्ट्राइक रेट से 980 रन कर चुके हैं. इस बार वो फिर कहर बरपाते दिखेंगे. ये वही बैटर हैं, जब फॉर्म में होते हैं तो उनके सामने गेंदबाजी करने से गेंदबाज बचते हैं और कांपते नजर आते हैं.

  1. फिल सॉल्ट

IPL 2025 में आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. इंग्लैंड के स्टार ओपनर हैं, जो बल्ले से तबाही मचाते हैं. इस वक्त बढ़िया फॉर्म में हैं. सॉल्ट के पास पहली गेंद से अटैक करने की जबरदस्त क्षमता है. वो बड़ी पारी खेलने के लिए पहचाने जाते हैं. अगर इस बैटर का बल्ला चला तो विरोधी टीम के गेंदबाज पस्त हो जाते हैं.

कैसा है फिल साल्ट का करियर?

टी20 के 38 मैचों में 36.87 की औसत और 165 के स्ट्राइक रेट से 1106 रन बनाए हैं. उनके नाम 4 शतक और तीन फिफ्टी दर्ज हैं. आईपीएल के 21 मैचों में वो 34.37 की औसत और 175 के स्ट्राइक रेट से 653 रन कर चुके हैं. उनके नाम 6 फिफ्टी भी दर्ज हैं.

  1. जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस बार गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. पिछले सीजन वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, लेकिन इस बार जीटी ने उन्हें मेगा ऑक्शन के जरिए 15 करोड़ 75 लाख रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा. बटलर 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उतरे थे. बटलर उन विकेटकीपर्स में शामिल हैं, जो किसी भी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं और आखिर तक क्रीज पर टिकने की कोशिश करते हैं. तूफानी अंदाज के लिए फेमस बटलर किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रनों की बारिश करने का माद्दा रखते हैं.

जोस बटलर का करियर कैसा है?

अगर जोस बटलर के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 129 मैचों में 147.03 के स्ट्राइक रेट से 3389 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 25 फिफ्टी शामिल हैं. आईपीएल के 107 मैचों में 147.53 के स्ट्राइक रेट से 3582 रन किए हैं, जिसमें 7 शतक और 19 फिफ्टी शामिल हैं. बटलर जब भी क्रीज पर उतरते हैं तो गेंदबाज बचने की कोशिश करते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H