यूपी में आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक महिला की पति और बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी. ये हत्याकांड एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देख लोग भी कांप गए. कातिल पति ने महज 18 सेकेंड में पत्नी पर 11 वार किए. इसके बाद वो घर जाकर सो गया.

पूरा मामला आगरा के ट्रांस यमुना के शंभू नगर का है. जहां रामा देवी की हत्या पति दधीच व बेटे मनोज ने बड़ी ही बेरहमी से कर दी. पति ने लोहे की रॉड और बेटे ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किए. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पति 18 सेकंड में 11 वार करता है. वहीं घटना के बाद आराम से घर में जाकर सो गया.

इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर बिछी लाश ही लाशः मैजिक और कंटनेर के बीच जोरदार भिड़ंत, 7 ने तोड़ा दम, कई गंभीर घायल

बहू के सास को अस्पताल ले जाने के बाद आरोपी पिता-पुत्र सामान समेटकर फरार हो गए. वजह यह थी की पिता-पुत्र अपने शौक पूरे करने को मकान बेचना चाहते थे, महिला विरोध कर रही थी. इसी फेर मे महिला की हत्या कर दी गई. घटना को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बदले की धधकती आग! नाग के ‘कातिल’ को खोज-खोजकर बदला ले रही नागिन, अब तक 4 बार बना चुकी है शिकार, जानिए इंतकाम की पूरी कहानी…