परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गरीबों के हक पर व्यापारी डाका डाल रहे हैं. मंगलवार को प्रशासन ने एक गोदाम पर दबिश दी. जहां भारी मात्रा में PDS (Public Distribution System) के चावल मिले, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है और गोदाम को सील कर दिया है.

दरअसल, यह पूरा मामला शिवपुरी के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र का है. आज प्रशासन की टीम ने अंकित गोयल (व्यपारी) के गोदाम पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान मौके से 700 क्विंटल 700 क्विंटल मिला. इसके अवाला एक ट्रक में भी पीडीएस के चावल से लोड थे. जिसे जब्त कर टीम ने गोदाम को सील कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल के दौरान आपदा में ढूंढा अवसर, अब राशन की हेराफेरी करने वाली 99 दुकानों से होगी करोड़ों की वसूली

इस मामले में एसडीएम उमेश कौरव का कहना है कि चावल के कट्टों को बदल दिया गया है. इस कारण से चावलों की सैंपलिंग भी की गई है और गोदाम को सील कर दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर व्यापारी किसके शह पर ये सब कर रहा था?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m