शब्बीर अहमद, भोपाल। माखनलाल विश्वविद्यालय में NSUI कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार और प्रोडक्शन डायरेक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार अविनाश वाजपेई की नेम प्लेट पर कालिक पोत दी और इसके साथ-साथ प्रोडक्शन डायरेक्टर डॉक्टर आशीष जोशी की कुर्सी और नेम प्लेट पर विद्यार्थी परिषद का पोस्टर लगा दिया. पोस्ट पर लिखा हुआ था विद्यार्थी परिषद के सहयोगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद.

NSUI के कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि माखनलाल विश्वविद्यालय के दोनों फैकेल्टी विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. आशीष जोशी और अविनाश बाजपेई का विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने का फोटो भी सामने आया था. जिसमें वो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खींचवाते हुए नजर आए थे. इसी को लेकर एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया है. एनएसयूआई का कहना है कि माखनलाल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी का विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में क्या काम है जो वहां वो गए थे.

इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी डॉक्टर आशीष जोशी और अविनाश वाजपेई के खिलाफ सोशल मीडिया X पर लिखा था. माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के आवेदक डॉ. आशीष जोशी भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में उपस्थित हैं. शिक्षा का राजनीतिकरण और सत्ता द्वारा शिक्षण संस्थानों को कब्जाने का भाजपाई प्रयास निंदनीय है. भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षण संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है. शिक्षण संस्थानों में नियुक्ति की सबसे बड़ी योग्यता भाजपाई होना बन गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m