Bihar Weather: बिहार में पछुआ का प्रवाह होने से ठंड बढ़ गई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, कोहरा भी अपना प्रभाव बढ़ाने लगा है. राज्य के तराई वाले इलाके में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा.
कंपकंपी वाली ठंड लोगों को करेगी परेशान
प्रदेश के मैदानी भाग में मध्यम स्तर का कोहरा रहा. पश्चिमी से नमी युक्त हवा आने के कारण प्रदेश के वातावरण में सुबह-शाम काफी ठंड महसूस हो रही है. मंगलवार को डेहरी राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा, वहां का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 15 दिसंबर से कंपकंपी वाली ठंड लोगों को परेशान करेगी. दिसंबर के महीने में इस तरह की ठंड बहुत कम ही देखी गई है.
न्यूनतम तापमान में अब होगी गिरावट
वहीं, राज्य में अधिकतम तापमान की बात करें, तो वह बक्सर एवं जिरादेई का रहा, वहां पर अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राज्य के न्यूनतम तापमान में अब गिरावट होती जाएगी. साथ ही कोहरे का प्रभाव बढ़ने के कारण उसका असर ट्रेनों एवं हवाई जहाजों की उड़ान पर पड़ने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में एक और पकड़ौआ विवाह, विरोध पर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें