अमित मकोड़ी, आष्टा(भोपाल)। मध्य प्रदेश के आष्टा में दो भाइयों में विवाद हत्या की वजह बन गया। किसी बात को लेकर आक्रोशित छोटे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई को मौत के घात उतार दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। मामला जावर थाना क्षेत्र का है।

चोरी ऊपर से सीना जोरी: बिजली चोरी पकड़ने गए जूनियर इंजीनियर से की जमकर मारपीट, फिर ऐसे बचाई जान

SDOP आकाश अमलकर ने बताया कि मेहतवाड़ा चौकी और जावर थाना अंतर्गत आने वाले बिलपण गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई नरबत डंगोलिया की टंगिया और लाठी-डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। 

फरिश्ता बनकर पहुंची खाकी: शख्स को मौत के मुंह से खींच लाई पुलिस, जानिए क्या है पूरा मामला

हालांकि, यह विवाद किस वजह से उपजा था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और बदमाशों की धर पकड़ के लिए जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m