कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक क्षेत्र उपचुनाव में शिक्षक नेता निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर बृजवासी ने जन सुराज प्रत्याशी डॉक्टर विनायक गौतम को 10915 मतों से हरा दिया है. प्रथम वरीयता में 10536 मतों से आगे रहने वाले ब्रजवासी ने द्वितीय वरीयता में भी विनायक गौतम को शिकस्त दी. 

चौथे नंबर पर रहे एनडीए उम्मीदवार 

दरअसल, मतों की पूरी गिनती होने के बाद 10915 मतों से जीत हासिल किया है. इस चुनाव में सबसे बड़ी बात यह रही कि एनडीए के उम्मीदवार अभिषेक झा चौथे नंबर पर रहे, जबकि राजद के उम्मीदवार गोपी किशन तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, तिरहुत स्नातक क्षेत्र उपचुनाव में दूसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलायी जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हुआ निरस्त