सोहराब आलम/मोतिहारी: लग्न को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों वाली कंपनिया बाजार में नए-नए ऑफर के साथ नए-नए सामान बाजार में ला रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा सामानों की बिक्री हो सके. इस कड़ी में आदित्य विजन मोतीहारी में आज IFB AI फाण्ट लीड वांशीग मशीन को लांच किया गया. जिसका अनवारण पिछले साल के बाइक विजेता ग्राहक अवधेश सिंह के द्वारा कराया गया. 

पुराने ग्राहकों का रखता है ख्याल 

दरअसल, आदित्य विजन अपने सारे पुराने ग्राहकों का हमेशा से ख्याल रखता आया है तथा उनके द्वारा समय-समय पर ऐसी योजनाओं का अनावरण कराता है. साथ ही आदित्य विजन इस साल अपने सारे पुराने गाहकों को 15 करोड़‌ इनाम जीतने का मौका दिया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार में 155 कार एवं द्वितीय पुरस्कार 1101 बाइक तथा मेगा पुरस्कार में पटना, रांची या वाराणसी में घर जीतने का सुनहरा मौका दिया है. इस मौके पर संस्थान के शाखा प्रबंधक कृष्णा पुष्कर एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अमृत कुमार, उप-प्रबंधक रवि कांत रवि, सुनील पांडे एवं आदित्य विजन के सभी सदस्य उपस्थित थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में कोहरे का असर, पटना एयरपोर्ट पर घटाए गए फ्लाइट्स