संभल। संभल के शाही जामा मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी मिली है। विष्णु शंकर जैन ने मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया है। उन्हें एक्स प्लेटफार्म पर निधि झा नाम के सोशल अकाउंट से धमकी दी गई है। जिसमें लिखा है कि मुसलमानों इसका चेहरा अच्छे से पहचान लो।

READ MORE : इंस्टाग्राम रील बना काल ! पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट, जानें पूरा मामला

इस मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने संभल साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे सोशल मीडिया के जरिए लगातार धमकियां मिल रही है। मुझे और मेरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। अधिवक्ता ने अदालत से अपने परिवार के लिए गुहार लगाई है। विष्णु शंकर जैन जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में हिंदू पक्ष की पैरवी कर रहे है।

READ MORE : महाकुंभ को लेकर मुख्य सचिव ने की अहम बैठक, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, चप्पे-चप्पे पर होगी पैनी नजर

बता दें कि 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है।