नई दिल्ली. भाजपा सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा की है. इसे लेकर लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसका जवाब हम आपको इस खबर में दे रहे हैं. बता दें कि नए पैन 2.0 में एक क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करके आसानी से वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. इसे मात्र 50 रुपए में भी बनवा सकते हैं. अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. मौजूद पैन कार्ड भी वैलिड रहेंगे.
सवाल: PAN 2.0 प्रोजेक्ट क्या है?
जवाब: इस प्रोजेक्ट को जल्द लॉन्च किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही एक क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड मिलेगा. इसमें टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विसेज को मॉडिफाई किया जाएगा. साथ ही वर्तमान PAN/TAN 1.0 इको-सिस्टम का अपग्रेड किया जाएगा. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने वालों को इससे काफी फायदा होगा.
सवाल: नए पैन कार्ड के लिए कहां करना होगा आवेदन ?
जवाब: नया पैन कार्ड बनवाने या इसमें कोई अपडेट कराना हो तो इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सवाल: जिनके पास पुराना कार्ड है, क्या उन्हें नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा?
जवाब: अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है तो नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. आप अपनी सुविधा के अनुसार नया ई-पैन कार्ड या फिजिकल कार्ड ले सकते हैं. मौजूदा पैन कार्ड भी वैलिड रहेंगे.
सवाल: नया पैन कार्ड बनवाने कितना पैसा लगेगा?
जवाब: नया पैन कार्ड आधार कार्ड की तरह मौजूद रहेगा. ई-पैन कार्ड आप अपनी ई-मेल आईडी पर मंगवा सकते हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेगा. अगर फिजिकल कॉपी मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे.
सवाल: पैन कार्ड में क्यूआर कोड क्यों दिया गया है?
जवाब: कुछ पुराने पैन कार्ड में क्यूआर कोड दिया गया है. PAN 2.0 के तहत जो भी पैन कार्ड जारी किए जाएंगे, सभी में क्यूआर कोड होगा. इस कोड को स्कैन करने पर पैन कार्ड धारक का पूरा विवरण आ जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक