Bihar News: बिहार के भागलपुर में पहली के रहते दूसरी शादी से पहले भंडा फूट गया. एक दूल्हा बारात लेकर शादी के लिए जाने ही वाला था कि उससे एक दिन पहले पहली वाली प्रकट हो गई. उसकी पहली पत्नी शादी के मंडप में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया.

दरअसल, दूल्हे मनोज पंडित, जो हरदेवचक, पिरपैती, बाराहाट का रहने वाला है, दूसरी शादी करने जा रहा था. उसकी पहली पत्नी सिखा देवी, जो झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र की रहने वाली है, अपनी मां के साथ वहां पहुँची और शादी रुकवा दी. लड़की पक्ष को दूल्हे की पहले से शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी. इस घटना के बाद लड़की वालों ने दूल्हे और उसके परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

दूसरी शादी में पहुंची पहली पत्नी

भागलपुर के एकचारी पश्चिम टोला गांव में एक शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दूल्हे की पहली पत्नी वहां आ धमकी. दूल्हा मनोज पंडित, जो हरदेवचक, पिरपैती, बाराहाट का रहने वाला है, अपनी दूसरी शादी रचाने वाला था. उसकी बारात लड़की वालों के घर पहुंचने ही वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी पहली पत्नी सिखा देवी अपनी मां के साथ वहां पहुंच गई. 

दूसरी शादी करने की बनाई योजना 

सिखा देवी झारखंड के गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि मनोज से उनकी पहले ही शादी हो चुकी है. इसके बावजूद मनोज और उसके परिवार ने यह बात छुपाकर दूसरी शादी तय कर दी. लड़की वालों ने बारात के स्वागत और शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी. हल्दी और मेहंदी की रस्में चल रही थीं. उसी समय सिखा देवी के पहुंचने से शादी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया. सिखा ने सबको बताया कि मनोज ने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी करने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार के बारे में लालू यादव का बयान निंदनीय- केसी त्यागी