निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कलेक्टर के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सीएम राइज स्कूल के शिक्षक कोचिंग पढ़ा रहे हैं। वहीं मामले की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। इधर प्रिंसिपल ने कहा कि टीम जांच कर रही है।
सिवनी जिले में कलेक्टर के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। सीएम राइस के सरकारी शिक्षक बेधड़क होकर प्राइवेट कोचिंग क्लास चला रहे हैं। जबकि कलेक्टर ने साफ आदेश दिए हैं कि कोई भी सरकारी शिक्षक प्राइवेट कोचिंग नहीं चला सकता। वहीं मिलीभगत कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत भी हटा दी गई है। प्रिंसिपल द्वारा शिक्षकों के शपथ पत्र लेने के बावजूद खुले आम वह प्राइवेट कोचिंग चला रहे हैं।
सिवनी जिले के छपारा सीएम राइज स्कूल के शिक्षक शिवकुमार पंचेश्वर, राकेश चौरसिया, दिनेश यादव और अनिल इनवाती चमारी सरकारी स्कूल के भूपेंद्र चौकसे भी प्राइवेट कोचिंग संचालित कर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जब इस बारे में सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा गया तो उन्होंने कहा शिकायत के बाद जांच टीम गठित की गई है जो कि, जांच कर रही है। वहीं सभी शिक्षकों से शपथ पत्र भी लिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक