Bihar News: बिहार में लाखों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने के बावजूद सरकारी स्कूलों में कक्षा 3, 5वीं और 8वीं के छात्रों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाई है. यह बच्चे अभी भी पाठ्य पुस्तक को धारा प्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में कमजोर पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद शिक्षा विभाग ने दी है.
छात्रों का मूल्यांकन
शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य के 1000 विद्यालयों के वर्ग 03, 05 एवं 08 के 25000 छात्रों का मूल्यांकन किया गया. उक्त क्रम में यह पाया गया कि पाठ्य पुस्तक को धारा प्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में और अभ्यास की आश्यकता है. शिक्षा विभाग ने माना है कि अकादमिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में Reading Skill एवं Mathemetical Skill को विकसित किया जाना आवश्यक है, ताकि इन छात्रों का आधार मजबूत हो सके एवं वे अगली कक्षा के लिए तैयार हो सकें.
हर दिन लगेगी स्पेशल क्लास
वहीं, शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षण सत्र के समाप्त होने में 3 महीने का समय शेष है, ऐसे लगभग 100 दिनों की शेष अवधि में सभी विद्यालयों में प्रतिदिन कक्षा 01 से 08 तक छात्र के लिए Basic Math एवं Maths के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाय.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को तेजस्वी यादव ने बताया चुनावी पिकनिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें