Krunal Pandya Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से धमाल मचा रही है। सिर्फ भारत ही नहीं, भारत के बाहर भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। पुष्पा के फैंस की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि फिल्म ने सिर्फ 6 दिन में ही 1000 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। पुष्पा के पहले पार्ट की तरह इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाज़िल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इसके अलावा एक किरदार ऐसा भी है जो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
दरअसल, फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे एक्टर को नेटिजन्स भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या समझ रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। किसी ने लिखा, ”डीएसपी सिराज और क्रुणाल पंड्या पुष्पा 2 में बहुत अच्छे थे.” दूसरे यूजर ने लिखा, “क्रुणाल अब फिल्मों में भी छा गए!” , तो किसी ने पूछा, “क्या क्रिकेट से ब्रेक लेकर क्रुणाल ने एक्टिंग शुरू कर दी है?”. हालांकि, सच्चाई कुछ और है। आइए जानते हैं कि आखिर इस वायरल खबर के पीछे की सच्चाई क्या है।
सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स
जानिए क्या है सच्चाई
आपको बता दें कि जिस एक्टर को नेटिजन्स भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या बता रहे हैं, वो तेलुगू एक्टर तारक पोनप्पा हैं। दरअसल, फिल्म के इस सीन में उनके लंबे बाल और दाढ़ी वाला लुक काफी हद तक क्रुणाल पांड्या की तरह ही नजर आ रहा है, जिसकी वजह से नेटिजन्स को भ्रम हो गया।
बता दें कि पोनप्पा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काफी टैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्होंने ‘पुष्पा 2’ में एक दमदार भूमिका निभाई है। वह मुख्य रूप से तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में नजर आते हैं। उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो यश की मूवी केजीएफ है, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से सभी का ध्यान खींचा था। इसके अलावा, तारक ने जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट-1 में भी शानदार एक्टिंग की थी।
पुष्पा 2 ने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड
बता दें, पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में प्रभास की सुपरहिट फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, अब तक बाहुबली 2 सबसे जल्दी (10 दिन में) 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म थी, मगर अब इस रिकॉर्ड को पुष्पा 2 ने सिर्फ 6 दिन में ही तोड़ दिया है। बाहुबली के बाद इस लिस्ट में एसएस राजामौली की आरआरआर है, जिसने 16 दिन में ये कमाई की थी। वहीं शाहरुख खान की जवान को 1000 करोड़ कमाने में 18 दिन लगे थे।
अब तक सिर्फ भारत में ही 645.95 करोड़ का कलेक्शन
पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन इसने 294 करोड़, दूसरे दिन 449 करोड़, तीसरे दिन 621 करोड़, चौथे दिन 829 करोड़, पांचवें दिन 922 करोड़ और छठे दिन ये कलेक्शन 1000 करोड़ से ज्यादा का हो गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 ने भारत में अब तक 645.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें