देहरादून. उत्तराखंड में अतिथि शिक्षिकों को तगड़ा झटका लगा है. वित्त विभाग ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया है. पिछले महीने ही शिक्षा विभाग ने मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था.

बता दें कि अतिथि शिक्षकों की मांग थी कि मानदेय 25,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपये किया जाए, लेकिन उनके इस प्रस्ताव को वित्त विभाग ने रद्द कर दिया है. विभाग के अधिकारियों की मानें तो साल 2021-2022 में अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार से किया गया था. फिर से इतनी जल्दी उनका मानदेय नहीं बढ़ाया जा सकता.

इसे भी पढ़ें- हैलो…मैं मुंबई क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूंः शातिर ठग ने सेना अधिकारी को लगाई लाखों की चपत, फिर…

प्रदेश के विभिन्न दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में अतिथि शिक्षक साल 2015 से कार्यरत हैं. शुरुआत में इन्हें प्रतिवादन के हिसाब से मानदेय दिया गया, जिसे कई सालों में बढ़ाया गया है. साल 2018 में इनका मानदेय बढ़ाकर 15,000 हजार रुपये किया गया था.

इसे भी पढ़ें- कहीं ये प्यार तो नहीं? आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए नाबालिग छात्र-छात्रा, फिर जो हुआ…