कुमार इंदर, जबलपुर। सोशल साइट पर फर्जी विज्ञापन के जरिए 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को जबलपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी गौतम डे कोलकाता की “के जी इंटरनेशनल” कंपनी के नाम से सोशल मीडिया पर नए-नए उत्पादों का फर्जी विज्ञापन चलाकर  लोगों को लूटने का काम करता है। 

संत सियाराम बाबा को CM डॉ. मोहन ने दी श्रद्धांजलि: कहा- प्रभु मिलन का समाचार अपूरणीय क्षति, शिवराज सिंह, VD शर्मा समेत इन दिग्गज नेताओं ने भी जताया दुख

गिलास मंगाने 20 लाख रुपए किए ट्रांसफर

इसी फर्जी विज्ञापन का शिकार जबलपुर के आदित्य अग्रवाल भी हो गए थे, जिन्होंने फर्जी साइट पर गिलास धोने की मशीन का विज्ञापन देखा। उसे मंगाने के लिए साइट पर दिए नंबर पर फोन कर गौतम के अकाउंट में 20 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब मशीन नहीं आई तो फोन करने की कोशिश की, लेकिन नंबर नहीं लगा। 

‘पिये हो क्या…’, मीटिंग में शराब के नशे में पहुंचा कर्मचारी, CEO मैडम ने पूछा, ज्यादा पी ली थी ? PCO बोला- I Am Sorry Mam

कोलकाता से गिरफ्तार हुआ आरोपी

खुद को ठगा पाकर आदित्य ने मामले की शिकायत गोरखपुर थाने में दर्ज कराई थी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन करते हुए आरोपी गौतम डे को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि आरोपी ठगी का काम कब से कर रहा है? इस फर्जीवाड़े में कौन-कौन शामिल है और अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m