लखनऊ. अडानी के मुद्दे को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे को पूरे दमखम से उठा रही है. जिसके चलते सदन में चर्चा नहीं हो पा रही है. इन सबके बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने कांग्रेस के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया है, जो कांग्रेस के नजरिए से बिल्कुल भी मुफीद नहीं माना जा सकता.
इसे भी पढ़ें- …तो INDIA एलयांस से जुडेंगी मायावती! योगी के मंत्री ने बसपा सुप्रीमो को लेकर दे डाला बड़ा बयान, जानिए OP राजभर ने क्या कहा?
बता दें कि सपा लगातार कांग्रेस के मुद्दों से किनारा कर रही है. कांग्रेस सदन में अडानी के मुद्दे पर चर्चा करना चाहती है. लेकिन सांसद डिंपल यादव ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी सोरोस मुद्दे और अडानी मुद्दे के साथ नहीं है. डिंपल यादव का कहना है कि हम तो बस ये चाहते हैं कि सदन चले. उम्मीद है कि दोनों पक्षों के लोग सदन के कामकाज के प्रति समर्पण दिखाएंगे. समाजवादी पार्टी चाहती है कि सदन चले.
आगे डिंपल यादव ने कहा, सदन में शुक्रवार-शनिवार को संविधान पर चर्चा होनी है. संविधान को लेकर होने वाली चर्चा में समाजवादी पार्टी हिस्सा लेगी. हमें उम्मीद है कि सदन चलेगा. इससे पहले भी सपा के कई नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी की है. यहां तक की सपा के एक नेता ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को नॉन बायलॉजिकल बता दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें