अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम. Sasaram News: सासाराम में दो युवकों को हर्ष फायरिंग करना भारी पड़ा है। दरअसल जिला पुलिस ने करगहर थाना क्षेत्र के कौवाखोज में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के पास से दो लाइसेंसी रायफल भी बरामद किया गया है।

दोनों के पास से पांच कारतूस बरामद

पकड़ा गया चंद्रशेखर प्रधान कौवाखोज गांव का ही निवासी है। जबकि धनु कुमार सोनी सासाराम के तकिया का निवासी है। चंद्रशेखर प्रधान का लाइसेंस राइफल है। जबकि धनु कुमार सोनी दूसरे का लाइसेंस राइफल लेकर हर फायरिंग कर रहा था।

पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच कारतूस भी बरामद किया है। इस संबंध में सासाराम सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग करना कानूनी अपराध है। जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- RJD को सीधी टक्कर देने की तैयारी में कांग्रेस, सामने रख दी ये बड़ी मांग, JDU ने भी किया विरोध