राजस्थान. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान, प्रदेश के UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला है. मंत्री ने सवाल किया कि पंजाब सरकार को पाकिस्तान से ऐसा कौन सा विशेष प्रेम है, जिससे वह पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने में असफल हो रही है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अन्य राज्यों में भी किसान हैं, और यदि पंजाब सरकार पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने में सफल होती है, तो इन राज्यों के किसानों को भी पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो सकती है.

ERCP योजना को लेकर दिया बड़ा बयान

ERCP (East Rajasthan Canal Project) पर पूछे गए सवाल पर मंत्री खर्रा ने कहा, “ERCP एक लंबित परियोजना थी, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने शुरू किया था. भारत के जल संसाधनों का सही उपयोग होना चाहिए था, लेकिन 2004 में सत्ता परिवर्तन के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.”

उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत के जल संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो देश दुनिया के लिए खाद्यान्न उत्पादन में सक्षम हो सकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि ERCP योजना राजस्थान के 21 जिलों के किसानों के लिए वरदान साबित होगी, जिससे उनकी उत्पादकता और खुशहाली बढ़ेगी और स्थानीय मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

यमुना जल समझौते पर भी दी प्रतिक्रिया

यमुना जल समझौते के बारे में पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि जब यह समझौता हुआ था, तो विरोधी पार्टियों ने इसे लागू नहीं होने देने का ऐलान किया था. हालांकि, हरियाणा के किसानों ने यह समझा कि राजस्थान में भी उनके किसान भाई रहते हैं और इसलिए उन्होंने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया. इससे यमुना जल को राजस्थान तक लाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है, और आने वाले 1-2 वर्षों में यह योजना साकार होगी.