चंकी बाजपेयी, इंदौर। व्यापारियों से 2 करोड़ 61 लाख 66 हजार रुपये धोखाधड़ी मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली गिरफ्तार किया है. 9 व्यापारियों की शिकायत के बाद पुलिस महाराष्ट्र पहुंची थी. वह फ्लाइट से दिल्ली भाग रहा था, पुलिस भी फ्लाइट से दिल्ली पहुंची और उसे धर दबोचा.
इस मामले में डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया 9 शक्कर व्यापारियों ने केस दर्ज कराया गया था. व्यापारियों पुणे के दो आरोपियों ने शक्कर की डील की थी और 2 करोड़ 61 लाख 66 हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दिए थे. माल नहीं मिलने के बाद व्यापारी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें- CM डॉ मोहन यादव ने संत सियाराम बाबा के किए अंतिम दर्शन, मध्य प्रदेश के लिए बताया अपूरणीय क्षति
इसके बाद पुलिस व्यापारी नितेश की तलाश में महाराष्ट्र पहुंची. मुंबई में तलाश करने के दौरान पता चला कि मितेश फ्लाइट से दिल्ली भाग गया है. इंदौर क्राइम ब्रांच मितेश का पीछा करते हुए फ्लाइट से दिल्ली पहुंची. और घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक