धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कीरतपुरा रोड पर स्थित सेंट माइकल स्कूल के कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना देकर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने स्कूल के छात्रों का तिलक मिटाना, कलावा काटना और धार्मिक भावना को आहत करने के गंभीर आरोप लगाए है। ABVP के पदाधिकारी इसके विरोध में सेंट माइकल स्कूल के अंदर हनुमान चालीसा पाठ भी किया।
READ MORE: कानून के हाथ लंबे होते हैं: 2 करोड़ की धोखाधड़ी और आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, जानिए व्यापारियों को कैसे लगाई थी चपत
शहर के कीरतपुरा रोड पर स्थित सेंट माइकल स्कूल में हो रहे विवाद की सूचना मिलने के बाद देहात थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे। इस दौरान स्कूल परिसर में ABVP छात्र संगठन ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। विवाद बढ़ता देख मोके पर एसडीएम अखलेश शर्मा और तहसीलदार मोहन लाल शर्मा भी पहुंचे। ABVP और हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी कलेक्टर को मौके पर बुलाकर ज्ञापन देने की मांग कर रहे हैं।
READ MORE: ‘गीता’ से गिनीज: MP में इतने लोगों ने पढ़ी GEETA कि बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Guinness Book में हुआ दर्ज, CM बोले- राजा भोज की नगरी में आज स्वर्ग के समान दृश्य
एक छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बच्ची के हाथ में बंधे कलावा को काटने का स्कूल स्टाफ और प्रबंधन के द्वारा बनाया गया है। वहीं स्कूल में बच्चों को तिलक लगाने के आने से भी रोका जाता है। वहीं इस मामले में स्कूल के संचालक फर्नांडिस अर्बन जॉन डिसूजा ने कहा कि ये आरोप निराधार है। हमारे स्कूल और स्टाफ में इस तरह धर्म के मामले में बच्चों को रोक टोक नहीं की गई है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते है। फिलहाल तहसीलदार के साथ पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। अगर जांच में शिकायत सही पाई जाती है, तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक