रायपुर- कबीर पंथियों के विश्वविख्यात माघी पुन्नी मेले का शुभारंभ रविवार को बसंत पंचमी के मौके पर हुआ. नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब ने किया. मेले का यह 108 वां वर्ष है. यहां हर वर्ष भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा मॉरीशस, नेपाल, पाकिस्तान, कनाडा, यूएसए, यूके समेत कई देशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मेले में आगामी 15 से 18 फरवरी तक संत समागम का कार्यक्रम होगा. जिसमें पंथ प्रकाशमुनि नाम साहेब सदगुरु कबीर साहेब की वाणी वचनों पर विचार रखेंगे और अपनी वाणी वचनों से श्रद्धालुओं को अनुग्रहित करेंगे.
आज सुबह परंपरागत तरीके से इस मेले का शुभारंभ नवोदित वंशाचार्य कबीर पंथ के आचार्यों की समाधि स्थल पर गुलाल चढ़ाकर किया. मौके पर डॉ भानुप्रताप गुरु गोसाई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थिति थे. संत समागम में करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालु आने के आसार है. समापन के मौके सात्विक चौका आरती एवं प्रसादी वितरण होगा. साथ ही मेले स्थल पर रोजाना भोजन प्रसादी वितरण का भी क्रम जारी है.