शशांक द्विवेदी, खजुराहो। भारत की पहली नदी जोड़ो परियोजना के तहत केन-बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत बनने वाले ढोड़न बांध की आधारशिला रखने के लिए पीएम मोदी का दिसंबर माह में खजुराहो दौरा संभव हो सकता है. पीएम एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए बमीठा, खजुराहो, राजनगर में जगह देखी जा रही है. खजुराहो में आमसभा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसको लेकर वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया सहित प्रशासन की टीम खजुराहो मेला ग्राउंड पहुंची और निरीक्षण भी किया.

इसे भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री के हीरा उद्योग प्रोजेक्ट को CM ने दी हरी झंडी, 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे जमीन का भूमि पूजन

बता दें 44 हजार 605 करोड़ की अनुमानित बजट राशि केन-बेतवा लिंक परियोजना को वर्ष 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके तहत उत्तर प्रदेश में 21 किमी के लिंक चैनल का निर्माण होना है, जिसके लिए 271 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी. वर्तमान में केन नहर प्रणाली से बांदा में 87 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित है. क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया ने कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए बुंदेलखंड के लिए एक बड़ी सौगात बताई है. केन बेतवा लिंक परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपने को साकार होना भी बताया. हालांकि, अभी तारीख और जगह का चयन होना बाकी है.

इसे भी पढ़ें- SDM कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: प्रदर्शनकारियों पर भड़के एसडीएम, कांग्रेस विधायक बोले- भाजपा सरकार में अधिकारी हुए निरंकुश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m