भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने आज 192.41 मेगावाट क्षमता के सात नवीकरणीय ऊर्जा (RE) प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. इन प्रोजेक्ट्स पर कुल 1,386.09 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. यह मंजूरी ओडिशा नवीकरणीय ऊर्जा नीति-2022 के तहत आयोजित सिंगल विंडो कमेटी (SWC) की 8वीं बैठक में दी गई. ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव विशाल कुमार देव की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.

स्वीकृत प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं:

  • 99 मेगावाट का एक पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट
  • 91.77 मेगावाट के पांच ग्राउंड-बेस्ड सोलर प्रोजेक्ट्स
  • 1.64 मेगावाट का एक रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट

इन प्रोजेक्ट्स से ओडिशा के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. राज्य नवीकरणीय ऊर्जा नीति-2022 के तहत अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में सक्रिय है.

नवीकरणीय ऊर्जा की भूमिका और प्रगति की समीक्षा

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव ने इस अवसर पर कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाती है. उन्होंने राज्य सरकार की निवेश को प्रोत्साहित करने और मंजूर प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध तरीके से लागू करने की प्रतिबद्धता को दोहराया. बैठक में पहले स्वीकृत नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स की प्रगति की भी समीक्षा की गई. बैठक में ऊर्जा विभाग, GRIDCO, OPTCL, बिजली वितरण कंपनियों, OHPC और EIC के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

राज्य की पहल और निवेश को बढ़ावा

ओडिशा सरकार की सक्रिय नीतियां और ऊर्जा विभाग की सिंगल विंडो कमेटी और नोडल एजेंसी GRIDCO के माध्यम से सरलीकृत प्रक्रियाएं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश को आकर्षित कर रही हैं. ये पहल एक सतत और आत्मनिर्भर ओडिशा के निर्माण की दिशा में मार्ग प्रशस्त कर रही हैं.

अब तक, SWC ने 9,781.47 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी दी है, जिससे 1,441.79 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन होगा.