भुवनेश्वर. गजपति जिले के चितिंगी घाट के पास बुधवार को एक पिकअप वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, रामगिरी क्षेत्र के केसिंगा गांव के लगभग 40 लोग घैयाबली जा रहे थे, जहां वे 10वें दिन के श्राद्ध संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान चितिंगी घाट पर वैन ने नियंत्रण खो दिया और पलट गई, जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. (गजपति जिले में पिकअप वैन पलटी 1 की मौत 30 घायल)

घटना में घायल छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज चंद्रगिरी अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.