कुंदन कुमार, पटना. Atul Subhash Suicide Case: बेगलुरु में सुसाइड करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष का अस्थि कलश लेकर परिजन आज बुधवार की शाम पटना पहुंचे. जहां वे पटना से समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर इंजीनियर की मां लगातार बेहोश हो जा रही थीं. परिजन उन्हें बार-बार होश में ला रहे थे.
एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया कर्मियो से बात करते हुए अतुल सुभाष के मामा ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि, अतुल को इंसाफ मिलना चाहिए. बता दें कि मृतक इंजीनियर बिहार के सहरसा के रहने वाले थे.
24 पेज का लिखा था सुसाइड नोट
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को 34 वर्षीय AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. मृतक ने 24 पेज का सुसाइड नोट और 90 मिनट का एक वीडियो भी छोड़ा है. इसमें मृतक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर उत्पीड़न और उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था.
उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, “मैं पैसे देने मना करता हूं और मौत को चुनता हूं. मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे पैसे का इस्तेमाल विरोधी मुझे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करने के लिए करें. कोर्ट के बाहर ही मेरी अस्थियां गटर में बहा दी जाएं.”
परिजनों का रो-रोकर का बुरा हाल
अतुल सुभाष ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ कई मामले दर्ज करा रखे थे. उनकी पत्नी उनसे 3 करोड़ की मांग कर रही थी. अतुल बेंगलुरु सिटी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे. अतुल सुभाष की मौत के बाद उनका उनका परिवार टूट गया है. उनकी मां, भाई हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि 2019 में अतुल सुभाष की शादी हुई थी. सुसाइड नोट में उन्होंने या दावा किया था कि शादी के दो साल बाद उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या से लेकर आप्राकृतिक यौन शोषण तक के केस दर्ज करा दिए थे.
ये भी पढ़ें- विकास के साथ युवाओं को मिलेगा रोजगार, हर प्रखंड में 3600 बसों के क्रय लाभुकों को मिलेगा अनुदान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें