दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश में कई ऐसी परंपराओं का निर्वहन होता है, जो शादी विवाह में आज भी कराई जाती है. आज भी 500 साल पुरानी परंपरा का समाज निर्वहन करता है. बुरहानपुर जिले में गुजर साली सकल पंच समाज में परंपरा का निर्वहन किया जाता हैं. यह परंपरा आज भी जीवित है. समाज की यह 500 साल पुरानी परंपरा है. जहां शादी के दूसरे दिन दूल्हे की ससुराल के लोग धुनाई करते हैं. इस रस्म का निर्वहन करने में सबसे आगे महिलाएं होती है.
महिलाएं साड़ी की गांठ बनाकर दूल्हे की धुनाई करती हैं. यह पूरी रस्म समाज के लोगों के सामने होती है. दूल्हा-दुल्हन के पक्ष के लोग कोई भी इस रस्म में होने वाली धुनाई को लेकर बुरा नहीं मानते हैं. दूल्हे गोकुल मार्चे ने कहा कि यह हमारे समाज की करीब 500 साल पुरानी परंपरा है. शादी के दूसरे दिन ससुराल में दूल्हे की धुनाई करते हैं. आज मेरी भी ससुराल में धुनाई हुई, जो परंपरा थी उसका निर्वहन किया गया. सभी समाज के लोग भी एकत्रित हुए और उनके सामने यह रस्म अदा की गई.
इसे भी पढ़ें- यात्रियों की बल्ले-बल्ले: भोपाल से दिल्ली के सफर में 30 मिनट की होगी बचत, नए साल से रेलवे उठाने जा रहा यह कदम
समाज के वरिष्ठों का कहना है कि जो साड़ी हल्दी में दुल्हन पहनती है, उसकी एक लंबी गांठ बनाते हैं. वह इसलिए दूल्हे को मारते हैं, ताकि उसी दिन सभी विवाद दूर हो जाए और सभी एक दूसरे के साथ प्रेम भाव बनाकर रखें. दुल्हन सोनाली ने बताया की दुल्हन जब हल्दी लगाती है, उस समय जो साड़ी पहनती है उसकी गांठ बनाई जाती है और दूल्हे की ससुराल में धुनाई करते हैं. सभी महिलाएं यहां पर दूल्हे को पीठ पर मारती है. सभी महिलाएं यह गांठ दूल्हे को पीठ पर पांच-पांच बार मारती हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक