Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु में सुसाइड करने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता ने बेटे की मौत को लेकर बड़ा राज खोला है. उन्होंने कहा है कि, मेरा बेटा 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर गया. एक धारा खत्म होती थी तो निकिता दूसरी धारा लगा देती थी. बेटा सिस्टम की भेंट चढ़ गया.

अतुल के पिता ने कही ये बात

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड का मामला अब गहराता जा रहा है. पत्नि निकिता सहित 4 पर FIR दर्ज हुई है. अतुल के पिता पवन मोदी ने बताया कि, अतुल ने कहा था जज और अन्य लोगों ने कानून का पालन नहीं किया. यहां तक कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का भी पालन नहीं किया.

उन्होंने कहा कि, मेरा बेटा 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर गया. एक धारा खत्म होती थी तो निकिता दूसरी धारा लगा देती थी. इन बातों को लेकर वह भीतर से फ्रस्ट्रेट था. हालांकि, उसने हमें कभी इस चीज को महसूस नहीं होने दिया.

पत्नी सहित परिजनों पर मामला दर्ज

बता दें कि इस मामले में अतुल की पत्नी सहित उनके परिवार के चार लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, उसमें अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया शामिल हैं.

81 मिनट के वीडियो में अतुल सुभाष ने बताया कि, उन्होंने 2019 में निकिता को एक मैचमेकिंग वेबसाइट पर ढूंढ़ने के बाद शादी की थी. अगले साल दंपति को एक बेटा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का परिवार बार-बार कई लाख रुपये की मांग करता था. जब उन्होंने और पैसे देने से इंकार कर दिया, तो उनकी पत्नी 2021 में अपने बेटे के साथ बेंगलुरु से चली गईं.

मौत के लिए पत्नि को ठहराया जिम्मेदार

बेंगलुरु मे 34 साल के AI इंजिनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नि निकिता को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए मौत को गले लगा लिया. सुसाइड से पहले 1.20 घंटे का वीडियो बनाया. 24 पेज का एक लेटर भी लिखा, जिसमे उन्होंने अपने ऊपर हो रहे जुल्म की दास्तां बयान की. जौनपुर की एक महिला जज पर भी फैसले के नाम पर 5 लाख मांगने का आरोप भी सुसाइड नोट मे लगाया गया है. इस सुसाइड के बाद ‘ सिस्टम ‘ पर भी सवाल उठ रहे है. दम्पति का केस अदालत मे चल रहा था.

मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर निवासी अतुल सुभाष की लाश 9 दिसंबर को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था. एक तख्ती पर इंग्लिश मे लिखा था ” Justice Is Due ” यानि इंसाफ बाकी है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ‘विधानपरिषद में कामसूत्र ज्ञान दे रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार’, RJD ने ‘महिला संवाद यात्रा’ से पहले शेयर किया वीडियो