विनय पांडे, रायगढ़। जिले के आदिम जाति कल्याण विभाग में 90 लाख का घोटाला सामने आया है। विभाग के छात्रावासों में तकिया, गद्दा, led बल्ब और समान परिवहन में यह अनियमितता की गई है।
हालांकि जिले के सरकारी छात्रावासों में अधिकारी से लेकर छात्र तक कमियों का रोना रटते रहते हैं, लेकिन यहां के समान खरीदी में ही करीब 90 लाख का घोटाला सामने आया है। यह बात सरकारी ऑडिट में पहले सामने आई और बाद में इसे सूचना के अधिकार के तहत अशोक शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा हासिल किया गया।
छात्रवासों में 900 के LED बल्ब खरीदने, 2 किमी परिवहन के 4500 किराया देने सहित कई अनियमितता की बात कही गई है। इस मामले में आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है। लेकिन किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।