योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने अधिकारियों को हाथ तोड़ देने की खुली धमकी दे डाली। दरअसल ठेले वालों के खिलाफ कार्रवाई पर विधायक जी अफसरों ही भड़क उठे। ठेले वालों के समर्थन में विधायक धरने पर बैठ गए। कांग्रेस एमएलए पंकज उपाध्याय ने कहा कि चाहे मुझ पर कार्रवाई हो जाए, मुझे कोई फांसी पर चढ़ा दे लेकिन अगर आगे से किसी भी अधिकारी ने ठेले वालों को परेशान किया, तो मैं उनके हाथ तोड़ दूंगा।
ठेले वालों के समर्थन में विधायक ने किया प्रदर्शन
बता दें कि विधायक का यह सख्त बयान नगर पालिका अधिकारियों द्वारा ठेले वालों को उनकी जगह से हटाने के फैसले के विरोध में दिया है। पंकज उपाध्याय ने ठेले वालों के लिए उचित स्थान की मांग करते हुए प्रशासन पर अन्याय का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले ठेले वालों को उचित जगह दी जाए उसके बाद उन्हें हटाया जाए। उन्होंने कहा इनके खिलाफ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो ये लोग कहां जाएंगे।
READ MORE: MP में चरम पर भ्रष्टाचार: श्रम कल्याण प्रशासक अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस एवज में पीड़ित से मांगी थी घूस
दरअसल जौरा शहर की समस्याओं को लेकर विधायक पंकज उपाध्याय नगर पालिका से नाराज थे। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जौरा नगर पालिका का घेराव कर दिया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ठेले वालों को परेशान किया तो हाथ तोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि चाहे मुझ पर कार्रवाई हो जाए, मुझे कोई फांसी पर चढ़ा दे लेकिन अगर आगे से किसी भी अधिकारी ने ठेले वालों को परेशान किया, तो मैं उनके हाथ तोड़ दूंगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक