शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में हो रहे 10वें अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की आखिरी दिन की शाम, प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष, आयोजक और फ़िल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने आखिर अपनी चुप्पी तोड़ी और 32 लाख घोटाले के मामले पर खुल कर बोले। दिल का दर्द सुनाते हुए राजा बुंदेला ने कहा कि मेहनत से बनाये हुए एक लम्बे से अध्याय का पलीता इसी शहर खजुराहो में लगा। इसी शहर ने मुझे वह दाग़ दे दिया है, जिसे धोने में मुझे कई साल लगेंगे। उन्होंने कहा कि पैसा मेरे लिए कभी भी मायने नहीं रहा है, किसी वर्कर या गरीब का पैसा खाऊँ, तो मतंगेश्वर महाराज मुझे ख़त्म कर दें, मैं तबाह हो जाऊँ। मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं वह बेबुनियाद हैं।

आज की शाम किफ फेस्टिवल की मेरी आख़री शाम होगी 

फ़िल्म फेस्टिवल की आधारशिला रखने वाले राजा बुंदेला ने फ़िल्म फेस्टिवल से यह भी एलान किया कि 2025 के खजुराहो फ़िल्म महोत्सव में अब हम शामिल नहीं होंगे,आज की शाम किफ फेस्टिवल की मेरी आख़री शाम होगी। 32 लाख के घोटाले के मामले में फ़िल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला ने कहा कि मेरी मंत्रियों से भी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि वेंडर्स को सारा पैसा सरकार से मिलता है, मैं कभी बीच में नहीं हूं। सरकार और वेंडर्स के बीच मैं सिर्फ सत्यापित करता हूं। 

फ़िल्म फेस्टिवल के लिए मैंने अपने दोस्तों से पैसे उधार मांगे

फ़िल्म फेस्टिवल में मंच से राजा बुंदेला ने यह भी बताया कि फ़िल्म महोत्सव के लिए आयोजन से 4 महीने पहले व्यवस्थाएं बनाने और 4 महीने बाद तक हिसाब चुकता करने में लगते हैं। एक भी मेरा दोस्त बाकि नहीं रहा है, जिससे मैंने पैसे उधार न लिए हों। किसी से 30 हज़ार, किसी से 20 हज़ार, किसी से एक लाख किसी से दो लाख न मांगे हों। मैं अपना परिवार छोड़कर यहां बैठा हूं। मुझे इसका यह सिला मिला।  अब आप लोग सोचियेगा, जानिएगा कि अब हम आपके बीच नहीं रहेंगे, मैंने अपना फ़र्ज पूरा किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m